2024 Best 5g Phone Under 12000: 12 हज़ार के बजट में ये हैं सबसे दमदार फोन!

0

2024 Best 5g Phone Under 12000:

2024 Best 5g Phone Under 12000: हर साल हज़ारो स्मार्ट फोन लांच होते है उनमे से कुछ ऐसे फ़ोन होते है, जो मारकेट में धमाल मचाते है | 5G फोन के एडवांस फीचर और अनलिमिटेड डाटा ने लोगो को बहुत ज्यादा इन स्मार्ट फोन के तरफ आकर्षित किया है | आज हमलोग कुछ ऐसे 5G फोन के बारे में देखेंगे जो 1200 हज़ार के अंदर में हो, अगर आप भी Best 5g Phone Under 12000 के तलाश में है और आपके पास भी हाई बजट का दिक्कत है तो आप सही जगह पर आय है |

आपका सवागत है इस आर्टिकल में,आज हम लोग  Top 2024 के Best 5, 5g Phone Under 12000 के बारे में डिटेल के साथ चर्चा करेंगे | और साथ में फ़ोन के Camera, Storage, Processor, Dispaly और Battery के बारे में बताया जायेगा | तो अगर आपने 2024 में best 5g phone under 12000 के खोज में है तो इस लेख को धयान से पढ़े ताकि आगे चलके कोई भी दिक्क्त न हो |

Xiaomi Redmi 13C 5G:

इस बार Xiaomi Redmi ने इंडिया के स्मार्ट फ़ोन मारकेट में तहलका मचाया है, रेडमी ने December 16,  को Xiaomi Redmi 13C 5G को ₹10,999 लौंच किया था | यहां पर आपको मिलेंगे 8GB का रैम और आप चाहे तो इसमें एक्सपैंड करके टोटल 16GB रैम भी करवा सकते हैं। अगर गेमिंग की बात की जाय तो 60fps के फ्रेम है जिसमे BGMI जैसे गेम पानी की तरह स्मूथ चलेगा |

इस Redmi के 13C 5G फोन में 40 fps मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिलता है और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का है जो Best 5g Phone Under 12000 में से एक है | उसी के साथ यहां पर आपको 5000 एमएएच की बैटरी और 18वॉट्स का फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी मिलेगा | और सबसे बेस्ट चीज़ इस फोन में आपको Powerful MediaTek Dimensity 6100+ 5G SoC के प्रोसेसर मिलेगी |

Xiaomi Redmi 12 5G:

दोस्तों इस बार इंडिया के मारकेट में रेडमी ने एक और “Best 5g Phone Under 12000” में लाया है | August 1,  को रेडमी ने Xiaomi Redmi 12 5G को Rs 10,999 में दो वैरिएंट के साथ लांच किया था | यहां पर आपको फुल एचडी प्लस डॉट डिस्प्ले मिल जाता है, जिसमें 90 हर्ट्स के रिफ्रेश रेट के साथ 50 मेगापिक्सल का पीछे का कैमरा है, और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है | अगर बैटरी बैकअप की बात की जय तो, यहां पर आपको 24 घंटा का बैकअप आराम से मिल जाएगा।

अगर आप फोन लेने क सोच रहे है तो Xiaomi Redmi 12 5G आपके लिए सबसे अच्छा काम बजट वाला स्मार्ट फ़ोन हो सकता है | इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिलता है, जो सेगमेंट में काफी तागड़ी परफॉर्मेंस प्रदान करता है। आप इसमें काफी सारी मल्टीपल एप्लीकेशन्स एक टाइम पर चला सकते है। और साथ ही में आपको इस RS 10,999 के फोन में 128GB Storage के साथ 4GB का रैम मिलेगा |

Samsung Galaxy F14 5G:

Samsung Galaxy  ने अपने सबसे सस्ता 5G फोन Samsung Galaxy F14 5G को March 24, को Rs.11,490 में लांच किया था | इसमें आपको 4 GB रैम और 128 GB का स्टोरेज मिलेगा और साथ ही में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सेल का बैक कैमरा है और सेल्फी केलिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है | इस फोन में इसमें एक बड़ी सी 6000mAh की बैटरी और एक 25 वॉट का फास्ट चार्ज शामिल है |

अगर आपने 2024 में नए फ़ोन खरीदने का सोचा है तो Samsung F14 5G आपके लिए Best 5g Phone Under 12000 के रेंज में हो सकती है |

POCO M6 Pro 5G:

POCO ने दिसंबर 26, को Poco M6 5G को दो वेरिएंट में लौंच किया था, अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते है तो आपके पास दो ऑप्शन है | इस फोन में Poco M6 प्रो का प्रीमियम बैकग्राउंड ग्लास लगा है जो दिखने में काफी प्रीमियम और स्टाइलिश लुक देता है | इसमें स्नैपड्रैगन 2 प्रोसेसर लगा है जिसे आप स्मूथली गेमिंग कर सकते है | डिस्प्ले की बात करे तो 6.79 इंच का फूल एचडी प्लस 90 इयर्स का है,और साथ ही में 50 मेगापिक्सल बैक कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है |

ये POCO का फोन “Best 5g Phone Under 12000” में से एक है, इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है | आप पोको M6 5G को ₹10,499 में 4GB रैम और 128GB के रोम पा सकते है, और दूसरा वेरिएंट में ₹11,499 में 6GB रैम के साथ 128GB के रोम में पा सकते है |

Moto G34:

इस बार मोटरोला ने एक पावरफुल प्रोसेसर के साथ Moto G34 5G को 120 हर्ट्ज का हाई रिफ्रेश रेट पैनल वाला फोन लॉन्च किया है | यह फ़ोन amazon पर मात्र ₹10,890 में अवेलेबल है, जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ है | इसमें 50 मेगापिक्सल का डबल कैमरा सेटअप है, जिससे फोटोज काफी अच्छी आती हैं,और साथ ही आप 1080p के रेसोलुशन में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं | इसके साथ आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसे सेल्फी काफी अच्छी आती है |

Motorola Moto G34 एक ऐसा फोन है जो Best 5g Phone Under 12000 में अति है, अगर आप इस रेंज में 5g Phone खरीदने सोच रहे है तो ये मोटो का Octa core Snapdragon 695 प्रोसेसर को ख़रीदे| इसके साथ आपको 5000 MAH की बटेररी मिलेगी जिसका बैकअप एक दिन का है |

 

*हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको 2024 Best 5g Phone Under 12000 के बारे में पता चल गया होगा, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके*

*आपको ऐसे ही दमाके दार न्यूज चाहिए तो अभी हमारे newssfactory.com Website का नोटिफिकेशन ओन करे*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *