Bajaj Pulsar NS400 बजाज ऑटो के शोरूम जल्द गूंजने वाले हैं, क्योंकि उनकी सबसे बेहतरीन बाइक पल्सर NS400 आने को तैयार है. कंपनी ने आखिरकार लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है.
Bajaj Pulsar NS400 Launch Date: –
बजाज ऑटो ने बड़ा धमाका किया है. उन्होंने अपनी अब तक की सबसे दमदार पल्सर को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है, वो भी बिना नाम लिए. लॉन्च की तारीख 3 मई है, और कयासों का बाजार गर्म है कि ये बाइक Bajaj Pulsar NS400 हो सकती है.
NS’ सीरीज के नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये बाइक शायद उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है, जिस पर NS200 को बनाया गया था. NS200 को मजबूत perimeter frame पर तैयार किया गया था, तो उम्मीद है कि ये नई बाइक भी इसी फ्रेम का इस्तेमाल करेगी.
ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो ये बाइक हाल ही में लॉन्च हुई Pulsar N250 और NS200 जैसा हो सकता है. लॉन्च करने का वक्त 3 मई है.
Bajaj Pulsar NS400 Features: –
बजाज ऑटो की इस बाइक में तीन मोड्स के साथ डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया जा सकता है. ये तीन मोड्स बारिश, रोड और ऑन-ऑफ हो सकते हैं.
नई पल्सर में लगे इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को कंट्रोल करने के लिए एकदम नया स्विच गियर भी दिया जा सकता है. साथ ही, इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक बिल्कुल नई डिजिटल यूनिट भी जुड़ी हो सकती है, जिसके जरिए बाइक को अपने फोन की एप्लिकेशन को कनेक्ट कर पाएगा
USE LINK: – https://x.com/91wheels/status/
Bajaj NS400 Engine: –
बजाज ऑटो ने इस नई पल्सर के इंजन को लेकर अभी खुलासा नहीं किया है. कुछ जानकारों का कहना है कि इसमें डोमिनार 400 में लगा 373cc का इंजन इस्तेमाल किया है.
वहीं, कुछ ये भी कह रहे हैं कि कंपनी इस बाइक में 399cc का इंजन भी ला सकती है, जो 390Duke में दिया गया था. असलियत में कौन सा इंजन होगा, ये तो 3 मई को ही पता चलेगा, लेकिन इतना तो तय है कि पावर का तूफान आने वाला है.
Bajaj NS400 New colour: –
कलर की बात करें तो इसको नए डार्क Black and mix Red कलर के साथ बनाया गया है. इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो बाकी कंपनी द्वारा इसके डिजाइन में कोई भी चेंज नहीं किया गया है इस बाइक के फ्रेम्स और प्लास्टिक की चीजों को एक बेहतरीन फिनिशिंग टच दोबारा से दी गई है.