Hero Xtreme 160R 4V Features, Price, Engine And Other Details

0

Hero Xtreme 160R 4V : भारतीय बाजार की एक और शानदार मोटरसाइकिल. यह बाइक 160 सीसी के सेगमेंट में आने वाली धाकड़ बाइक हैंयह बाइक भारतीय बाजार में 3 वेरिएंट और 4 बेहतरीन कलर के साथ में उपलब्घ हैं. हीरो कम्पनी द्वारा इस बाइक में 2 फेस का Bs6 इंजन इसमें दिए जाता हैं. और यह बाइक 45 किलोमीटर तक का जबर दस्त माइलेज निकल करके देती हैं.

Hero Xtreme 160R 4V price: –

अगर इस बाइक के  कीमत की बात करे तो इसके पहले वेरिएंट की कीमत 1,51,459 लाख रुपया हैं. और इस बाइक के दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,57,551 लाख रुपया हैं और इसके सबसे महंगे वरिएंट की कीमत 1,61,649 लाख रुपया हैं. और यह 4 बेहतरीन कलर के सात आती हैं. मैट स्टेट ब्लैक, पैरेलेल रेड, मैट स्टेट ब्लैक प्रीमियम और शूटिंग नाईट स्टार जैसे शानदार कलर मिलते हैं.

SpcificationValue
Engine capacity163.2cc
Mileage45kmpl
Kerb weight.12L
Fuel tank capacity.795mm

Hero Xtreme 160R 4V Feature: –

बाइक के फीचर की बात करे तो इसमें बहुत से फीचर दिए जाते हैं जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन सिस्टम, कॉल अलर्ट, डिजिटल स्पीडोमीर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एक डिस्प्ले और  इसके अन्य फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिंगल लैंप, लौ फ्यूल इंडिकेटर जैसे बहुत सी सुविधा इस बाइक में दी जाती हैं. और इसकी सीट हाइट 795 mm की हैं.

FeatureDescription
Instrument ConsoleDigital
Bluetooth Connectivityyes
Navigationyes
Call/SMS Alertsyes
SpeedometerDigital
TripmeterDigital
OdometerDigital
Seat TypeSplit
Body Graphicsyes

Hero Xtreme 160R 4V Specification: –

हीरो स्ट्रीम 160R के इंजन की बात करे तो इसमें 163 सीसी का 4 स्ट्रोक का एयर कूल्ड इंजन का इसमें इस्तेमाल किया गया हैं. और यह इंजन 16 Nm की टॉर्क के साथ 16.9 की Ps के मैक्स पावर यह इंजन जनरेट करके देता हैं. और कंपनी द्वारा इस बाइक में 12 लीटर की फ्यूल टैंक दी जाती हैं. यह बाइक 45 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज निकल करके देती हैं

Hero Xtreme 160R 4V Suspension: –

अगर इस बाइक के सस्पेंशन एंड ब्रेक के कार्यो को करने के लिए इसमें आगे की और स्टैण्डर्ड टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया जाता  और पीछे की और 7 स्टेप अडजस्टेबले मोनोशॉक सस्पेंशंन के साथ इसको जोड़ा जाता हैं और ब्रैकिंग के कार्यो को करने के लिए इसमें ड्यूल चॅनेल एबीएस के साथ दोनों पहिये पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती हैं

Hero Xtreme 160R 4V Rivals: –

इस बाइक का मुकाबला भारतीय  में TVS Apache RTR 180, TVS Apache RTR 160 4V, Bajaj Pulsar N160, जैसे बाइक से होता हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *