iQOO Z9 Turbo: iQOO ने भारतीय बाज़ार में लांच करने जा रहा है अपने Z सीरीज के अंतर्गत एक नया स्मार्टफ़ोन जिसका नाम iQOO Z9 Turboहै, इसके लीक्स सामने आ गये है, जिसके मुताबिक इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जायेगा.
iQOO एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, हालही में कम्पनी ने iQOO Neo 9 Pro को भारत में लांच किया था, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है, iQOO Neo 9 Pro में 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले और 6000mAh का बड़ा बैटरी दिया जायेगा.
iQOO Z9 Turbo Price Launch Date in India: –
iQOO Z9 Turbo Price in India के बारे में तो यह फ़ोन भारत में 24 अप्रैल 2024 को लांच होगा, जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की यह फ़ोन दो विभिन्न स्टोरेज वेरिएट्स के साथ आएगा, जिनकी कीमते भी भिन्न होंगी, इसके शुरुवाती मॉडल की कीमत ₹34,990 होगी.
iQOO Z9 Display: –
iQOO Z9 Turbo में 6.78 इंच का बड़ा AMOLED पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1280 x 2700px रेजोल्यूशन और 441ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, इसमें अधिकतम 1800 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा.
iQOO Z9 Battery & Charger: –
iQOO के इस फ़ोन में 6000mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 67W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में मात्र 48 मिनट का समय लगेगा.
iQOO Z9 Specification: –
इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 8s जनरेशन 3 के चिपसेट के साथ 3 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे ग्राफेन ब्लू और ब्रस्ड ग्रीन कलर शामिल है, इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 6000mAh बैटरी, 50MP प्राइमरी कैमरा और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे .
Category | Specification |
Display size. | 6.78 inch |
Type | AMOLED screen. |
Brightness | 1800 nit |
Refresh Rate | 120Hz |
Camera | |
Rear camera | 50 MP + 8 MP + 5 MP Triple with OIS |
Video Recording | 1080p and 60fps |
Front Camera | 32Mp |
Processor | |
RAM | 8 GB |
Memory | 256 GG |
Network | 5G |
Battery | |
Capacity | 6000mAh |
iQOO Z9 Camera: –
iQOO Z9 Turbo के रियर में 50 MP + 8 MP + 5 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जो की OIS के साथ आएगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, डिजिटल ज़ूम जैसे कई सारे फीचर्स मिलेंगे. बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे 1080p @ 60 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
iQOO Z9 RAM & Storage: –
iQOO के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने तथा डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा. इसमें एक मेमोरी कार्ड स्लॉट मिलेगा, जिससे स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है.
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको iQOO Z9 Turbo -feature, price, batteryऔर specification के बारे में पता चल गया होगा, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके