Most 5 Expensive Earphones in Word:दुनिया के 5 सबसे महंगे इअरफोंस, कीमत जानकारी होश उड़ जायेंगे

0

Most 5 Expensive Earphones in Word: इअरफ़ोन आज कल हर किसी की जरुरत बन चुकी है, इअरफ़ोन में कई तरह के मॉडल आने लगे है, जैसे नैकबैंड, इअरबड्स और हेडफ़ोन है, मार्केट में हर तरह के इअरफ़ोन हर कीमत में उपलब्ध है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की डेढ़ दो लाख के भी इअरफोंस होते है, तो आज हम Most 5 Expensive Earphones in Word की लिस्ट लेकर आये है, जिसे देखकर होश उड़ जायेंगे.

Most 5 Expensive Earphones in Word:

आज हम जो Most 5 Expensive Earphones in Word की लिस्ट लेकर आये है, इसमें लगभग सभी इअरफोंस विदेशी ब्रांड्स के है, जिसमे Louis Vuitton और ABYSS जैसे और भी बड़े ब्रांड्स शामिल है, आपको बता इस लिस्ट के सभी इअरफोंस की कीमत एक लाख से ज्यादा है, आइये देखते है कौन-कौन से है वो महंगे इअरफोंस.

1. Louis Vuitton Horizon Light Up:

मार्च 2023 में लुई विटन ने काफी महंगा इअरबड्स लांच किया, जिसकी कीमत भारतीय रुपयों में लगभग ₹1,37,564 है, यह बहुत पतला और किलर लुक वाला इअरबड्स है, इसमें वह सारे फीचर्स मिलते है जो बाकी इअरबड्स में देखने को मिलता है, यह इअरबड 28 घंटो का शानदार बैटरी लाइफ प्रदान करता है, इस इअरबड्स के साथ मिलने वाला चार्जिंग केस अपने आप में चलता फिरता पॉवरबैंक है, आइये देखे इसके फीचर्स.

Horizon Light Up Features
ANC: ANC यानी एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन जो इस इअरबड्स में मुख्य रूप से दिया जाता है, जिससे इअरबड्स का इस्तेमाल करते समय ऑडियो की शुद्धिकरण करके सुनाता है.
कॉल पर बात करते समय बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ इसके दमदार माइक के बदौलत क्लियर ऑडियो प्रदान करता है.
Bluetooth: होराइजन लाइट अप का यह इअरबड एक बार में दो डिवाइस से कनेक्ट होकर चलने में सक्षम है.

2. Audeze LCD I4:

Audeze भी एक अमेरिकी गैजेट्स निर्माता कम्पनी है, कम्पनी ने 2023 में अपने LCD I4 हेडफ़ोन को लांच किया था, यह दिखने के तो एक इअरफ़ोन की तरह है, लेकिन कम्पनी इसे हेडफ़ोन का दर्जा देती है, इस हेडफ़ोन में काफी पतले ड्राइवर्स दिए जाते है, इसके साथ और भी एक्सेसरीज मिलते है, जो एडिशनल चार्ज के साथ आते है, इस तगड़े हेडफ़ोन की कीमत भारत में लगभग ₹2,50,000 है.


Audeze LCD I4 Features
यह हेडफ़ोन खासकर गेमिंग को मद्देनज़र रखते हुए बनाया गया है, इससे 3D साउंड का लुफ्त उठा सकते है, और गेम खेलते समय साउंड में कोई डिले देखने को नहीं मिलेगा.
इसके प्रत्येक इअरफ़ोन 12-12g के है, इसके केबल सिल्वर-प्लेटेड OCC ताम्बे से बने हुए है और केवलर के धागों से संरक्षित है.
इसमें लाइट्स भी मिलती है जो केवल एप्पल यूजर के लिए ही है.

3. Abyss AB-1266:

यह भी US की गैजेट्स निर्माता कम्पनी है, इसे मार्केट में दमदार बिल्ड क्वालिटी के वजह से जानी जाती है, यह भी उन इअरफोन्स में से एक है जो काफी पॉवरफुल साउंड क्वालिटी के लिए जाना जाता है, इस इअरफ़ोन के पुरे बॉडी पर सेरेमिक कोटिंग देखने को मिलेगी, साथ ही इसमें प्लास्टिक देखने को नहीं मिलेगा, इसकी कीमत भारत में ₹3,54,000 है.

Abyss AB-1266 Features
इसके इअरपैड पर भी सेरेमिक कोटिंग देखने को मिलता है जिससे कई घंटो के लगातार यूज़ से भी आपके कानो को दर्द महसूस नहीं होगा.
यह इअरफ़ोन बारीक़ से बारीक़ साउंड प्रदान करती है जिससे जो गमेर्स के लिए काफी जरुरी फीचर्स है.

4. Stax Sr 009:

Stax एक अमेरिकी गैजेट्स निर्माता कम्पनी है, यह हेडफ़ोन पूरा एल्युमीनियम बॉडी के साथ आता है, साथ ही इसमें प्योर कॉपर का वायर मिलता है, इस हेडफ़ोन के इअरपैड्स प्योर लेदर के लगाये गये है, बात करें इसके कीमत की तो यह ₹2,64,000 का आता है, इसमें केबल का उपयोग किया जाता है, जिससे यह हाई क्वालिटी का साउंड मिलता है, आइये देखे इस हेडफ़ोन के फीचर्स.

Stax Sr 009 Features

यह काफी पतले प्लास्टिक के साथ आता है, जो इसके ऑडियो सिस्टम को बेहतरीन क्वालिटी प्रदान करता है.
इसमें MLER फीचर मिलता है जो वायु प्रतिरोध को कम करता है, और ध्वनि साफ़ करके सुनाता है.
बताया जाता है की इसके स्पीकर्स पे सोने की परत चढ़ाई गयी है.

5. Hifiman Susvara:

यह हेड फ़ोन चीनी कम्पनी का है, यह आपको मार्केट में उपलब्ध नहीं मिलेगा जब तक आप इसका आर्डर नहीं दे देते, इसमें एक स्पेशल अम्प्लिफायर देखे को मिलता है, इसका आउटपूत 20W से लेकर 50W बिच देखने को मिलता है, यह मटेलिक बिल्ड क्वालिटी के साथ आता है, इसकी कीमत भारत में लगभग ₹12,84,000 है.

*हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Most 5 Expensive Earphones in Word के बारे में पता चल गया होगा, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके.*

आपको ऐसे ही दमाके दार न्यूज चाहिए तो अभी हमारे newssfactory.com Website का नोटिफिकेशन ओन करे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *