2024 New Bajaj Pulsar NS400: होने जा रही है लॉन्च जनिये उसके फिचर्स अँड किंमत के साथ साथ लॉन्च डेट.
New Bajaj Pulsar NS400 2024: बजाज पल्सर लगातार अपनी पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। उन्होंने हाल ही में पल्सर NS 150 को लॉन्च कर मार्केट का माहौल को गर्म किया है। इसके बाद सूत्रों से आ रही खबर से पता चला है कि बजाज अपनी न्यूनतम मोटरसाइकिल New Bajaj Pulsar NS400 पर काम कर रही है। इसे भारत में बहुत जल्द लॉन्च करने की योजना है। यह फुली रेसिंग स्पोर्ट बाइक में शामिल होने वाला है।
Bajaj Pulsar NS400 जो कि भारतीय बाजार में चल रहे बजाज की पल्सर आरएस 200 से प्रभावित होने वाली है। आने वाली NS400 भारत में मौजूद केटीएम 390 ड्यूक के साथ सीधा मुकाबला करेगा। यह स्पोर्ट लुक और शानदार फीचर्स के साथ बजाज लाइनअप की पहली 400 सीसी स्पोर्ट बाइक होने वाली है।
New Bajaj Pulsar NS400 Engine: –
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बजाज पल्सर एनएस 400 बजाज डोमिनार 400 के इंजन को साझा करेंगी जो 373 सीसी लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन से संचालित है। यह 40bhp की पावर और 35nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा होने वाला है।
New Bajaj Pulsar NS400 Features: –
Bajaj Pulsar NS400 में अब तक चल रहे सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एनालॉग मीटर को इस स्पोर्ट बाइक में नहीं जोड़ा जाएगा। इसके साथ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसमें अब एक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल होने वाली है। जिसमें स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, टर्न इंडिकेटर, स्टेंड अलर्ट, रियल टाइम, रियल टाइम माइलेज इत्यादि जैसी फीचर्स मिलने वाली है। इसके अलावा इसके आधुनिक फीचर्स में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन, दस्तावेज भंडार और टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स होने की संभावना है।
Features | Bajaj Pulsar NS400 |
Engine | 373cc |
Power | 40 bhp |
Torque | 35Nm |
Transmission | 6-speed manual |
Price | ₹2.3 Lakhs |
Launch Date | April-June 2024 |
Bajaj Pulsar NS400 Price: –
Bajaj Pulsar NS400 कीमत की बात कर तो जैसा कि पता है बजाज पल्सर वैल्यू फॉर मनी बाइक के लिए जानी जाती है। इसके अनुसार विशेषज्ञों का मानना है कि यह 2.3 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पर लॉन्च होने की संभावना है। एक्सपर्ट का कहना है कि इसकी कीमत डोमिनार 400 से थोड़ी अधिक हो सकती है। फिर भी उनको यकीन है कि इसकी कीमत ट्रायम्फ स्पीड 400 से कम होगा।
Bajaj Pulsar NS400 Launch Date: –
Bajaj Pulsar NS400 जो एक सपोर्ट बाइक के साथ शानदार लुक में पेश की जाने वाली है। जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इसकी लांचिंग भारतीय बाजार में साल 2024 में विशेष रूप से अप्रैल-जून माह में लांच होने की संभावना है।
Bajaj Pulsar NS400 Rivals: –
Bajaj Pulsar NS400 का मुकाबला लांच होने के बाद भारतीय बाजार में न्यू जनरेशन KTM 390 Duke, Triumph Speed 400, TVS Apache RTR 310, Honda CB300R and BMW G310 R से होने वाली है।
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको New Bajaj Pulsar NS400 के बारे में पता चल गया होगा, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके.
आपको ऐसे ही दमाके दार न्यूज चाहिए तो अभी हमारे newssfactory.com Website का नोटिफिकेशन ओन करे.