Royal Enfield Himalayan 450:जानिये उसके बायानक features, Price, and other details.
Royal Enfield Himalayan 450: रॉयल एनफील्ड कंपनी ने एक नई खुशखबरी को इंटरनेट पर पोस्ट करके बताया है. जिसमें रॉयल एनफील्ड हिमालया 450 ने इंडियन मोटरसाइकिल ने अवॉर्ड 2024 को जीत लिया है. इस मोटरसाइकिल अवॉर्ड शो में और भी गाड़ियां शामिल थी लेकिन उन सबको मात देकर रॉयल एनफील्ड कंपनी ने बताया है क्यों वहइतने सालों से अपना दबदबा मार्केट में बनाते आए हैं.
Royal Enfield Himalayan 450 On Road price: –
Royal Enfield कंपनी की तरफ से आने वाली यह बाइक है जिसे ऑफ रोडिंग और मल्टी टास्किंग के लिए बनाया गया यह बाइकअपने शानदार लुक की वजह सेबहुत फेमस है. इसे भारतीय Young generation भी बहुत पसंद किया जाता है. यह मोटरसाइकिल चार वेरिएंट में आती है. इस बाइक के बेस वेरिएंट की दिल्ली में कीमत 3,11,881 लाख रुपए ऑन रोड कीमत है.
Himalayan Base | Rs.3.35 lakh |
Himalayan 450 pass | Rs.3.39 lakh |
Himalayan- Kamet white | Rs.3.44 lakh |
Royal Enfield Himalayan 450 Feature list: –
Royal Enfield Himalayan 450 एक एडवेंचर बाइक हैं तभी इस बाइक में और बाइक के मुकाबले ज्यादा फंक्शन दिए जाते हैं. जैसे की 4 इंच की TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी,और उसके साथ ही गूगल मैप, इंटीग्रेटेड नेविगेशन सिस्टम, हेलमेट कम्युनिकेशन डिवाइस कनेक्टिविटी, और राइट मोड्स,और कंसल में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर ,टेकोमीटर जैसे बहुत से फीचर दिए जाते हैं |
Feature | Specification |
Sefety Features | Switchable ABS |
Engine | 452cc |
Power | 40ps |
Gear | 6-speed |
Suspension | 43mm inverted fork |
Fuel Tank Capacity | 17 liter |
Safety features | Switchable ABS |
Seat Height | 825mm |
Wheelbase | 1510mm |
Royal Enfield Himalayan 450 Engine: –
रॉयल एनफील्ड हिमालया 450 बाइक को पावर देने के लिए इसमें 452 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर bs6 इंजन दिया जाता है. और यह इंजन इसको 40PS के साथ 8,000rpm पावर और 40Nm पर 5,500rpm की मैक्स टॉर्क पावर निकाल कर देता है. और यह बाइक 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथआती है जो कि इसको टॉप स्पीड 141 km/h की स्पीड निकाल कर देता है |
Royal Enfield Himalayan 450 Suspension and brake: –
रॉयल एनफील्ड की तरफ से आने वाली स्टैंडर्ड बाइक के सस्पेंशन और हार्डवेयर की बात करें तो इसमें सामने की ओर 43mm इनवर्टेड फॉक्स सस्पेंशन और पीछे की तरफ सोनू शॉप गैस सस्पेंशन के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा ब्रेकिंग के लिए देखा जाए तो इसमें सामने की ओर 320mm के डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 270mm के रियर का इस्तेमाल किया गया है.
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Royal Enfield Himalayan 450 के बारे में पता चल गया होगा, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके
आपको ऐसे ही दमाके दार न्यूज चाहिए तो अभी हमारे http://newssfactory.com website का नोटिफिकेशन ओन करे