News Factory

Scout Gaming: सिर्फ Online Games खेलकर कमाता हैं 25 करोड़ रुपए! जानीये उनकी LIFESTYLE

Scout Gaming:

हमारे देश भारत में जब से इंटरनेट का उपयोग ज्यादा हुआ हैं उसी समय से इंटरनेट की मदद से  आज भारत में बहुत सारे लोग इंटरनेट की मदद हज़ारो लाखो रुपए कमा रहे हैं। पर क्या आप कभी सोच सकते हैं कि कोई इंसान BGMI जैसी गेम इंटरनेट पर खेलकर भी करोड़ो रुपए कमा सकता हैं, और गेमिंग को एक करियर के तोर पर ले सकता हैं?  पर आज दुनिया में कई सारे लोग हैं जिन्होंने गेमिंग को करियर के तौर पर लिया हैं

 

इसलिए आज हम गेमिंग के दुनिया से आपके लिए Scout Gaming Net Worth ओर Life style  की जानकारी लेकर आये हैं। अगर आप Instagram ओर YouTube पर एक्टिव रहते हैं तो आपने Scout Gaming के बारे में कभी न कभी जरूर सुना होगा। Scout Gaming, BGMI गेमिंग इंडस्ट्री के टॉप लोगों में से एक हैं ओर इस आर्टिकल में आप Scout Gaming Net Worth ओर Lifestyle के साथ इनके बारे में कई तरह की जानकारी पढ़ेंगे।

 

कौन हैं Scout OP? Scout OP Net Worth and Lifestyle:

 

Scout OP भारत के एक लोकप्रिय eSports Player, YouTuber और Influencer हैं। इनका असली नाम Tanmay singh हैं और इनका जन्म भारत के गुजरात शहर में 30 जुलै 1996 हुआ था। इस समय Scout OP की उम्र 28 साल की हैं और इन्हे लोकप्रिय गेम BGMI का सबसे बेस्ट खिलाडी माना जाता हैं, जिन्होंने BGMI के साथ PUBG गेम में भी कई रिकॉर्ड बनाये हैं।

ScoutOP को अपने बचपन से ही मोबाइल  गेम्स और FOOTBOLL खेलने का बहुत शोक था, इसी कारण इनके घर वालो ने Scout को android खरीद कर दिया था ताकि ये अपने गेम्स खेल सके। एक दिन Scout ने PC  गेम खेलते हुए उसकी वीडियोस को अपने यूट्यूब पर ऐसे ही अपलोड कर दिया था, पर उनकी वीडियोस को लोगो ने प्यार देना शुरू कर दिया और यही से Scout OP  बनने की कहानी शुरू हुई। YouTube और Instagram को मिलाकर इनके साथ लगभग करोड़ो की संख्या में लोग जुड़े हुए हैं जो इनको गेम खेलते हुए देखना पसंद करते हैं।

Real Name Tanmay Singh
Surname Singh
City Gujrat
Profession eSpplort player, youtuber
Born 30 जुलै 1996.
Birthplace Gujrat
Age 28
Instagram 3.8M
YouTube 4.9M

Scout OP Net Worth

Scout भारत के eSports खिलाडी होने के कारण कई तरीको से पैसे कमाते हैं जैसे eSports टूर्नामेंट खेलकर, ब्रांड प्रमोशन करके । इन चीजों के कारण SCOUT की मुख्य कमाई होती हैं।अब अगर Scout Net Worth की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार इनकी Net Worth लगभग 18 करोड़ रुपए हैं और हर महीने  लगभग 1.5 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाते हैं।

Scout OP Net Worth Approx. 25 Crore
Scout OP Monthly Income Rs 1.5 Crore Per Month

Scout OP YouTube Income:

Scout के यूट्यूब चैनल Scout OP पर लगभग 4.9 मिलियन Subscribers इनके साथ जुड़े हुए हैं।अब अगर Scoutके YouTube Income की बात करें तो यूट्यूब की मदद से Scout हर महीने 8 से 9 लाख रुपए कमाते हैं, वहीं यूट्यूब पर एक ब्रांड डील करने का Scout लगभग 10 से 12 लाख रुपए चार्ज करते हैं|

Watch the YOUTUBE VIDEO

Scout OP Instagram Income:

अगर Scout की Instagram Income की बात करें तो इंस्टाग्राम पर एक ब्रांड डील करने का Scout लगभग 7 से 8 लाख रुपए चार्ज करते हैं|

Scout की Car Collection :

Scout गाड़ियों के भी शौक़ीन हैं और यही कारण हैं कि इन्होने अपनी गेमिंग इनकम में से अपने लिए कई सारी गाड़ियों भी अपने पैसो से ही खरीदी है|

Car Collection की बात करें तो इनकी गाड़ियों की कलेक्शन में 2 महंगी गाड़िया शामिल हैं। एक AUDI जिसकी कीमत भारत में लगभग 75 लाख रुपए हैं और दूसरी Yellow Mustang GT जिसकी कीमत लगभग 90 लाख रुपए के पास में हैं।

Scout का house:

Scout ne अपनी esport की income se 15 cr ka घर बनाया हैं जो गुजरात मे हे उसके सभी गेमिंग से related सभी चीजे available है

Scout op Girlfriend:

Scout की गर्लफ्रेंड कौन हैं? तो हम आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के अनुसार Scout की Girlfriend का नाम Kaashvi हैं। ओर ओ दोनो एक साथ बहोत बार सोशल मीडिया पर दिखाई दे चुके हैं ओर उनकी एक साथ फोटो भी हैं

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Scout के  Net Worth के बारे में पता चल गया होगा, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर उन्हें भी Scout Net Worth and LIFESTYLE की जानकारी हो सके

 

Exit mobile version