Realme Buds T110 जानीए Features, Price, उसके साथ साथ other Detail.
Realme Buds T110 अगर आप एक प्रीमियम इअरबड्स लेने की सोच रहे है, तो Realme भारत में लांच करने जा रहा है, अपना एक इअरबड्स जिसका नाम Realme Buds T110 है. यह भारत में 15 अप्रैल 2024 को भारत में लांच होगा. इसमें ब्लूटूथ 5.3 और 480mAh का बड़ा बैटरी दिया जायेगा. अगर आप भी इस इअरबड्स को लेना चाहते है तो लेख को अंत तक बने रहे.
जैसा की Realme एक चीनी स्मार्टफ़ोन कम्पनी है, हालही में कम्पनी ने अपने Realme 12X 5G को भारत में लांच किया था, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. Realme Buds T110 में IPX5 रेटिंग्स मिलेगा, साथ ही यह 20 KHz का अधिकतम ध्वनि प्रदान करेगा.
Realme Buds T110 Specification: –
इअरबड्स IPX5 वाटर और डस्ट प्रूफ के साथ आएगा, इस बड्स में 480mAh का बड़ा बैटरी दिया जायेगा, टेक्नोलॉजी के अनुसार यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद कम से कम 38 घंटो का बैटरी बैकअप देगा, ब्लूटूथ 5.3 और इनबिल्ट माइक्रोफोन जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो निचे दिए गये है.
Category | Specification |
Bluetooth | yes5.4 |
USB | yes |
Microphone | yes |
Waterproof | yes |
Controls | volume +/_ |
Battery life | 38hr |
Charging time | 1.5hr |
Bass | yes |
Bluetooth range | 10m |
Realme Buds T110 Price in India: –
Realme Buds T110 Price in India के बारे में तो Realme इअरबड्स भारत में 15 अप्रैल 2024 को भारत में 12 बजे लांच होगा. जानकारी के अनुसार यह तीन कलर option के साथ आएगा, जिसमे ब्लैक, वाइट और मिंट ग्रीन कलर शामिल होंगे. इसकी कीमत ₹1,499 से शुरू हो जाएगी.
Realme Buds T110 Features: –
- इअरबड्स में 10mm का डायनामिक ड्राईवर दिया जायेगा, जो 20Hz और अधिकतम 20KHz का ध्वनि produce करेगा.
- इसमें 480mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जायेगा, जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 38 घंटो का बैटरी लाइफProduce करेगा. यह इअरबड्स फ़ास्ट चार्जिंग होता है.
- इस ब्लूटूथ में 5.3 मिलेगा, जो 10m का रेंज प्रदान करेगा, साथ ही माइक्रोफ़ोन, USB, म्यूजिक कण्ट्रोल और कॉल कण्ट्रोल जैसे फीचर्स दिये हैं.